मेडिकल कालेज नाहन में ट्रेनी डाक्टर से यौन उत्पीड़न! सिक्योरिटी गार्ड पर लगे गंभीर आरोप

पीड़िता के साथ शिकायत पत्र पर अन्य 15-16 प्रशिक्षु छात्राओं ने भी हस्ताक्षर किए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0

नाहन : मेडिकल कालेज नाहन की एक ट्रेनी डाक्टर ने अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड पर यौन उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के साथ शिकायत पत्र पर अन्य 15-16 प्रशिक्षु छात्राओं ने भी हस्ताक्षर किए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की एक महिला प्रशिक्षु डाक्टर ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में पीड़िता ने अस्पताल के ही एक सिक्योरिटी गार्ड पर यौन उत्पीड़न समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में अन्य प्रशिक्षु छात्राओं ने भी हस्ताक्षर किए हैं।

ये भी पढ़ें:  @SIRMAUR: 2 दोषियों को 4-4 साल का सश्रम कठोर कारावास, 25000-25000 रुपए का जुर्माना

एसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 75, 78 व 79 के तहत केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि वीरवार को पीड़िता के अदालत में बयान दर्ज करवाए जाएंगे। पुलिस इस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है।