हिमाचल में कुदरत का कहर जारी, बिलासपुर में बादल फटा; कई वाहन मलबे में दबे

बादल फटने से आए मलबे में दो वाहन पूरी तरह दब गए और पांच अन्य क्षतिग्रस्त हो गए। राहत की बात यह रही कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ।

0

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। बिलासपुर जिले के नम्होल में कुदरत का कहर देखने को मिला, जहां शनिवार सुबह गुतराहन गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई।

बादल फटने से आए मलबे में दो वाहन पूरी तरह दब गए और पांच अन्य क्षतिग्रस्त हो गए। राहत की बात यह रही कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ।

इस आपदा के बीच स्थानीय किसान कश्मीर सिंह के खेतों में लगी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गईं। मलबा आने के कारण नम्होल-डाबर सड़क भी बंद हो गई।

गनीमत ये रही कि पानी का बहाव समय रहते सड़क की ओर मुड़ गया, जिससे गुतराहन गांव एक बड़ी तबाही से बच गया। वहीं, लगातार बारिश के कारण घुमारवीं में सीर खड्ड का जलस्तर काफी बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें:  कुदरत का कहर : शिमला में जोरदार धमाके के साथ जमींदोज हुआ 5 मंजिला मकान, रामपुर में फटा बादल