सिरमौर में पुलिस के हत्थे चढ़े 2 नशा तस्कर, माजरा पुलिस की कार्रवाई

जांच के दौरान पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से 168 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए। इस बारे वह कोई भी दस्तावेज अथवा लाइसेंस पेश नहीं कर सके।

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस एक के बाद एक कार्रवाई को अंजाम दे रही है। इसी कड़ी में माजरा पुलिस ने गश्त के दौरान 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ ND&PS एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है।

आरोपियों की पहचान आसिफ अली (28) पुत्र जाकिर हुसैन निवासी गांव रामपुर बंजारन, डाकघर धौलाकुआं, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर और मोनू बिरला पुत्र कश्मीरा निवासी प्रतीत नगर, डाकघर रायवाला, तहसील व जिला देहरादून, उत्तराखंड के रूप में हुई है।

जांच के दौरान पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से 168 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए। इस बारे वह कोई भी दस्तावेज अथवा लाइसेंस पेश नहीं कर सके। लिहाजा, पुलिस ने उनके खिलाफ पुलिस थाना माजरा में केस दर्ज किया।

ये भी पढ़ें:  पांवटा साहिब कालेज में हुए अतिथि व्याख्यान, डॉ. चांडक ने बताया इन विषयों का इतिहास

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।