संगड़ाह में दर्दनाक हादसा, घर जाते रास्ते में फिसल गया पैर, गई जान

दुकानदार संजीव के निधन पर व्यापार मंडल संगड़ाह ने गहरी संवेदना जताई है. इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है. वहीं, शनिवार को शोक स्वरूप दोपहर तक बाजार बंद रखा गया.

0
नाहन : जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान संजीव शर्मा उर्फ संजू (41) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार संजीव डैली नीड की दुकान चलाता था. शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे पुराने बाजार में मौजूद अपनी किराना की दुकान बंद कर वह साथ लगते अपने गांव डाहर जा रहा था.
इसी बीच पांव फिसलने से संजीव खाई में जा गिरा. इसके बाद संजीव को खाई से बाहर निकाल संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में मौजूद डाक्टर ने दुकानदार को मृत घोषित कर दिया. दुकानदार संजीव के निधन पर व्यापार मंडल संगड़ाह ने गहरी संवेदना जताई है. इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है. वहीं, शनिवार को शोक स्वरूप दोपहर तक बाजार बंद रखा गया.
संगड़ाह थाना के एसएचओ मनसा राम ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.