
पांवटा साहिब : शहर के प्रतिष्ठित गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय आपदा प्रबंधन (Disaster Management) था।
कार्यशाला के दौरान शिक्षकों को प्राकृतिक और मानव-जनित आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए तैयार किया गया। इस ज्ञानवर्धक सत्र का नेतृत्व सीबीएसई की मास्टर ट्रेनर रंजना भारद्वाज और डॉ. त्रिलोक सिंह बिष्ट ने किया।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए : https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
उन्होंने विभिन्न गतिविधियों और रचनात्मक तरीकों के माध्यम से यह समझाया कि आपदा प्रबंधन किसी भी तरह की आपदा से लड़ने का सबसे शक्तिशाली हथियार है और इसके लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
उन्होंने बताया कि बच्चों को ऐसी स्थितियों के लिए पहले से तैयार करने के लिए नियमित रूप से मॉक ड्रिल का अभ्यास करना बेहद जरूरी है। इस दौरान एक लाइव मॉक ड्रिल के माध्यम से शिक्षकों ने स्वयं और दूसरों को सुरक्षित रखने के महत्वपूर्ण नियम भी सीखे।
इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी और प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने इस सफल आयोजन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की ज्ञानवर्धक कार्यशालाओं का आयोजन जरूरी है, ताकि शिक्षक और छात्र दोनों ही हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें।





