शिक्षकों ने सीखे आपदाओं से निपटने के गुर, गुरू नानक मिशन स्कूल में हुई ये खास कार्यशाला

कार्यशाला के दौरान शिक्षकों को प्राकृतिक और मानव-जनित आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए तैयार किया गया। इस ज्ञानवर्धक सत्र का नेतृत्व सीबीएसई की मास्टर ट्रेनर रंजना भारद्वाज और डॉ. त्रिलोक सिंह बिष्ट ने किया।

0

पांवटा साहिब : शहर के प्रतिष्ठित गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय आपदा प्रबंधन (Disaster Management) था।

कार्यशाला के दौरान शिक्षकों को प्राकृतिक और मानव-जनित आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए तैयार किया गया। इस ज्ञानवर्धक सत्र का नेतृत्व सीबीएसई की मास्टर ट्रेनर रंजना भारद्वाज और डॉ. त्रिलोक सिंह बिष्ट ने किया।

उन्होंने विभिन्न गतिविधियों और रचनात्मक तरीकों के माध्यम से यह समझाया कि आपदा प्रबंधन किसी भी तरह की आपदा से लड़ने का सबसे शक्तिशाली हथियार है और इसके लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

कार्यशाला के दौरान शिक्षकों को सिखाया गया कि किसी भी आपदा के दौरान और उसके बाद की स्थितियों को कैसे नियंत्रित किया जाए। मास्टर ट्रेनर ने इस बात पर जोर दिया कि आपदा प्रबंधन प्रत्येक स्कूल के लिए आवश्यक है और इसके लिए कमेटियों का गठन किया जाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि बच्चों को ऐसी स्थितियों के लिए पहले से तैयार करने के लिए नियमित रूप से मॉक ड्रिल का अभ्यास करना बेहद जरूरी है। इस दौरान एक लाइव मॉक ड्रिल के माध्यम से शिक्षकों ने स्वयं और दूसरों को सुरक्षित रखने के महत्वपूर्ण नियम भी सीखे।

ये भी पढ़ें:  NH-07 पर कटासन में पलटा सेब से लदा ट्रक, एक की मौत, दूसरा गंभीर

इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी और प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने इस सफल आयोजन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की ज्ञानवर्धक कार्यशालाओं का आयोजन जरूरी है, ताकि शिक्षक और छात्र दोनों ही हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर की 'शतरंज क्वीन' सूर्यांशी शर्मा ने रचा इतिहास, सोलन में जीती अंडर-19 FIDE रेटेड चैंपियनशिप