
पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में यमुना नदी की लहरों में समाए शिलाई क्षेत्र के तीन युवकों की तलाश पूरी हो गई है, पर यह अंत जितना दुखद है, उससे कहीं अधिक हृदय विदारक।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के गवाली गांव के इन तीनों जवानों के शवों की बरामदगी ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया है। दो सगे भाइयों में कमलेश का शव यमुना नगर में प्रताप नगर के समीप नहर के पास मिला, जबकि रजनीश हथनी कुंड बैराज से बरामद हुआ।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए : https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
इससे पहले उनके साथी अमित का शव दो दिन पहले हरियाणा के कलेसर में मिला था। प्रशासन ने दोनों भाइयों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। दोनों भाइयों के शवों का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।
नदी के तेज बहाव के बीच पानी से संघर्ष करने के बाद भी इनमें से कोई सुरक्षित बाहर नहीं आ सका। इसके बाद पांवटा साहिब प्रशासन, सिरमौर पुलिस के साथ साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फर्स्ट पैरा स्पैशल फोर्स नाहन और स्थानीय गोताखोरों ने मिलकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया।
इस पूरी तलाश में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बाद में सेना के जवानों ने अथक प्रयास किए, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। जिस परिवार में दो सगे भाई एक साथ हंसते-खेलते थे, उस घर में बस अब बस सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के लोग, रिश्तेदार और सगे-संबंधी इस शोक की लहर में डूबे हैं। पूरे गांव में मात्तम छाया हुआ है। इस त्रासदी ने हर किसी को झकझोर दिया है।
- ये भी पढ़ें :
नेशनल हाईवे-07 पर यहां 8 KM का सफर ‘खतरों का खेल’, धूल मिट्टी और गहरे गड्ढों से मुसाफिर ‘बेहाल’ - हिमाचल में PWD के परिधि और विश्राम गृहों का बदलेगा नक्शा! सरकार ने लागू ये व्यवस्था, अब हर महीने होगी जांच
- नेशनल टी-10 टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप खेलेंगे हिमाचल के ये खिलाड़ी, महिला-पुरुष टीमों का चयन





