अनुराग मिस्टर, कल्पना चुनीं गईं मिस फ्रेशर, नाहन में हुआ ABVP का नव विद्यार्थी अभिनंदन समारोह

कार्यक्रम अध्यक्ष राघव ठाकुर ने कहा विद्यार्थी परिषद आज विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्र हित, समाज हित और राष्ट्र हित के लिए कार्य कर रहा है, जो युवाओं में राष्ट्रवाद की अलख जगाने का कार्य करने वाला छात्र संगठन है।

0

नाहन : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की नाहन इकाई की ओर से नव विद्यार्थी अभिनंदन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘आरंभ’ एसएफडीए हॉल नाहन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में ऐल्जन हेल्थ केयर के प्रतिनिधि पारुल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि ABVP के प्रदेश सह मंत्री अभिनव चौधरी विशिष्ट अतिथि, युवा समाजसेवी अंकित अग्रवाल और कार्यक्रम अध्यक्ष एवं विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश सह मंत्री राघव ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मॉडलिंग और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के मंच संचालन स्वप्निल और साक्षी ने किया। इस अवसर पर अनुराग ने मिस्टर फ्रेशर और कल्पना ने मिस फ्रेशर का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा संजना पुंडीर को मिस पर्सनालिटी और राजेंद्र को मिस्टर परफेक्ट चुना गया।

कार्यक्रम के अंत में पूर्व उत्तर क्षेत्र विश्वविद्यालय संगठन मंत्री दिनेश चौहान ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष राघव ठाकुर ने कहा विद्यार्थी परिषद आज विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्र हित, समाज हित और राष्ट्र हित के लिए कार्य कर रहा है, जो युवाओं में राष्ट्रवाद की अलख जगाने का कार्य करने वाला छात्र संगठन है।

ये भी पढ़ें:  पांवटा साहिब में 7 ओवरलोड ट्रक जब्त, 8 पर एमवी एक्ट में कार्रवाई

विशिष्ट अतिथि प्रदेश सह मंत्री अभिनव चौधरी ने कहा कि आज पूरे भारतवर्ष के हर प्रदेश भर में विद्यार्थी परिषद छात्र संघ चुनाव जीत रही है। पंजाब विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इसके अलावा अनेक ऐसे विश्वविद्यालय हैं, जहां विद्यार्थी परिषद का भगवा लहराया है।

विद्यार्थी परिषद पूरी मैनेजमेंट पद्धति सीखने वाला संगठन है, जहां कार्यकर्ता बिना राजनीतिक दबाव के स्वतंत्र होकर कार्य करता है। कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए ओपन डीजे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थी गाने की धुनों खूब झूमे।

ये भी पढ़ें:  राजगढ़ में RTO का छापा, वसूला 1.17 लाख का जुर्माना; चेकिंग में सामने आया निजी बसों में बिना टिकट यात्रा कराने का बड़ा खेल