चौगान मैदान में एनएसयूआई और हिम फिजिकल अकादमी ने छेड़ा सफाई अभियान

इस अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं और युवाओं ने मैदान की घास और कूड़े-कचरे को हटाकर उसे खेलने लायक बनाया। यह पहल बच्चों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में खेल गतिविधियों को जारी रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

0

नाहन : शहर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आज सुबह एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं और हिम फिजिकल अकादमी ने मिलकर एक विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया।

इस श्रमदान का मुख्य उद्देश्य मैदान को आगामी खेल प्रतियोगिताओं के लिए पूरी तरह से तैयार करना था, ताकि खिलाड़ियों और अभ्यास कर रहे बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं और युवाओं ने मैदान की घास और कूड़े-कचरे को हटाकर उसे खेलने लायक बनाया। यह पहल बच्चों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में खेल गतिविधियों को जारी रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिन्होंने युवाओं के इस प्रयास की सराहना की। उपस्थित लोगों में सिरमौर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव सोलंकी, समाजसेवी योगेश ठाकुर और एनएसयूआई के अध्यक्ष मनदीप ठाकुर समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:  विश्व जल दिवस : मलगांव के बच्चों ने चित्रकला से समझाया पानी का महत्व, बढ़ाई जागरूकता

एनएसयूआई और हिम फिजिकल अकादमी के इस संयुक्त प्रयास ने न केवल मैदान को साफ किया, बल्कि युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और खेल भावना को भी बढ़ावा दिया है।