जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पबियाना का दबदबा, विद्यालय के नाम की ओवरऑल ट्राफी 

ताईक्वांडो प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में पीयूष ठाकुर पुत्र प्रदीप ठाकुर, आर्यन ठाकुर पुत्र सुरेंद्र ठाकुर, शौर्य पुत्र सुरजीत धीमान और शौर्य पंवार पुत्र संदीप पंवार ने स्वर्ण पदक, कृष शर्मा पुत्र दया राम शर्मा और ऋषभ पुत्र राकेश कुमार ने रजत पदक और निखिल चौहान पुत्र सुनील चौहान ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके साथ साथ बॉक्सिंग में अभय पुत्र राजू और निखिल चौहान पुत्र सुनील चौहान ने रजत पदक जीते।

0

राजगढ़ : नारग में संपन्न हुई अंडर-19 इंडोर प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पबियाना के छात्रों ने ताईक्वांडो और बॉक्सिंग में 4 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पद हासिल कर अपना दबदबा कायम किया है। इन छात्रों ने इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिला स्तर की ओवरआल ट्रॉफी भी विद्यालय के नाम की।

शनिवार को विद्यालय पहुंचने पर इस टीम को तैयार करने वाले शिक्षकों कमलेश ठाकुर और अरुण शर्मा के साथ विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाचार्या  इंदिरा देवी समेत सभी शिक्षकों ने प्रतिभागियों और अध्यापकों को मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

कमलेश ठाकुर ने बताया कि सभी बच्चों ने इस खेल को पूरी लग्न, मेहनत और जज्बे के साथ खेले और जैसा सिखाया गया था, उसी के अनुरूप इसके परिणाम भी आए। उन्होंने यह भी बताया कि इन बच्चों के मैच सबसे ज्यादा रोमांचकारी रहे और हर कोई इनके खेल की तारीफ कर रहा था।

ताईक्वांडो प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में पीयूष ठाकुर पुत्र प्रदीप ठाकुर, आर्यन ठाकुर पुत्र सुरेंद्र ठाकुर, शौर्य पुत्र सुरजीत धीमान और शौर्य पंवार पुत्र संदीप पंवार ने स्वर्ण पदक, कृष शर्मा पुत्र दया राम शर्मा और ऋषभ पुत्र राकेश कुमार ने रजत पदक और निखिल चौहान पुत्र सुनील चौहान ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके साथ साथ बॉक्सिंग में अभय पुत्र राजू और निखिल चौहान पुत्र सुनील चौहान ने रजत पदक जीते।

स्वर्ण पदक जीतने वाले यह खिलाड़ी अब राज्य स्तर पर अपना जौहर दिखाएंगे। प्रधानाचार्या ने कमलेश ठाकुर, अरुण शर्मा और पूरी टीम को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और अन्य बच्चों को भी इनसे सीख लेने की सलाह दी।

ये भी पढ़ें:  रात को स्कूटी से घर लौट रहे रिटायर्ड फौजी की हादसे में मौत, ट्रक चालक गिरफ्तार