बिहार से हिमाचल पहुंची गांजे की बड़ी खेप जब्त, तस्कर के साथ खरीदार भी गिरफ्तार

पुलिस ने लक्ष्मीनारायण कॉलोनी, वार्ड नंबर 7, वर्धमान (बद्दी) स्थित उसकी दुकान में छापेमारी की, जहां से कुल 10.330 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

0

बीबीएन : हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पुलिस की एक्स-सेल टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार से लाई गई गांजे की एक बड़ी खेप जब्त की है।

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आगामी कार्रवाई तेज कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बद्दी पुलिस के एक्स सेल की टीम ने सबसे पहले कैंपस शूज कंपनी, भटोली के पास दबिश दी, जहां आरोपी मुसम्मी कुमार सोनू पुत्र उत्तम राय निवासी बेगूसराय, बिहार को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें:  बीएम नांटा को तीसरी बार चूड़ेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष की कमान, इन्हें भी सौंपी जिम्मेदारी

पूछताछ में सोनू ने खुलासा किया कि वह यह खेप बिहार से लाया था और उसने इसे राहुल गुप्ता पुत्र संतोष शाह निवासी सारन बिहार को बेचा था, जो गुल्लरवाला में जय मां दुर्गा ढाबा चलाता है।

आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तुरंत राहुल गुप्ता को धर दबोचा। राहुल गुप्ता की निशानदेही पर पुलिस ने लक्ष्मीनारायण कॉलोनी, वार्ड नंबर 7, वर्धमान (बद्दी) स्थित उसकी दुकान में छापेमारी की, जहां से कुल 10.330 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

बद्दी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बद्दी में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें:  महिला कर्मी छेड़छाड़ मामले में जनवादी महिला समिति तल्ख, एएसपी सिरमौर के पास पहुंचीं

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस अब इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि बिहार से लाई गई यह खेप बद्दी में किस बड़े नेटवर्क का हिस्सा है और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। मामले की आगामी तफ्तीश जारी है।