बिलासपुर में सिरमौर की हैंडबॉल टीम का शानदार प्रदर्शन, जीता उपविजेता का खिताब

सिरमौर की टीम की फर्स्ट सेवन में कोटड़ी व्यास के ही खिलाड़ी शामिल रहे। समापन समारोह के दौरान हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी और डिप्टी डायरेक्टर बिलासपुर ने खिलाड़ियों को उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

0

नाहन/बिलासपुर : जिला बिलासपुर में 14 से 17 अक्टूबर तक आयोजित स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) राज्य स्तरीय अंडर-19 बालिका वर्ग हैंडबॉल प्रतियोगिता में सिरमौर जिले की टीम ने अपने अब तक के सबसे दमदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया और उपविजेता की प्रतिष्ठित ट्रॉफी हासिल की।

उपविजेता बनी सिरमौर के लिए ये जीत इसलिए बेहद खास रही क्योंकि कई वर्षों के लंबे अंतराल के बाद टीम ने पहली बार हैंडबॉल के फाइनल में प्रवेश किया। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की शुरुआत लीग मैचों से हुई, जहां किन्नौर टीम को एकतरफा मुकाबले में करारी शिकस्त दी।

फिर लाहौल-स्पीति से वॉकओवर मिलने के बाद टीम ने सेमीफाइनल में मंडी की सशक्त टीम को बड़े मार्जिन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

ये भी पढ़ें:  राष्ट्रीय एकता शिविर से लौटी हिमाचल की टीम ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात

सिरमौर टीम के कोच धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि फाइनल मुकाबला सिरमौर की खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी चुनौती था, क्योंकि उनका सामना कई वर्षों से विजेता रही और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सजी बिलासपुर की दमदार टीम से हुआ।

इसके बावजूद सिरमौर की बेटियों ने हार नहीं मानी और एक अच्छा मुकाबला पेश करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। टीम की कप्तान स्नेहा और उप-कप्तान महक ने सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को सराहा और कहा कि फाइनल का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा।

इस ऐतिहासिक टीम में कोटड़ी व्यास स्कूल की आठ खिलाड़ियों महक, स्नेहा, कृतिका, अंकिता, श्वेता, दीपिका, स्नेहा और कृतिका ने मोर्चा संभाला, जबकि बनोर के तीन, विक्रमवाग के तीन और कांगर धरयार के दो खिलाड़ियों ने भी अपना दम दिखाया।

ये भी पढ़ें:  पहले 4 किमी पैदल चलकर स्कूल से घर पहुंची छात्रा, खाना खाया न पीया पानी, फिर ड्रेस में ही लगाया फंदा

सिरमौर की टीम की फर्स्ट सेवन में कोटड़ी व्यास के ही खिलाड़ी शामिल रहे। समापन समारोह के दौरान हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी और डिप्टी डायरेक्टर बिलासपुर ने खिलाड़ियों को उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

टीम की इस उपलब्धि से कोटड़ी व्यास में खुशी की लहर दौड़ गई है। कोटड़ी व्यास स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह और पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने सिरमौर टीम, विशेष रूप से कोटड़ी व्यास के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि इस शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों के कोच एवं शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने खिलाड़ियों को इस स्तर तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:  सरिया और एंगल आयरन से लदे ट्रक ने कुचली कार, अन्य वाहनों को भी नुकसान, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

कप्तान, उप-कप्तान और कोच ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भले ही फाइनल में उन्हें बिलासपुर जैसी दिग्गज टीम से मुकाबला करना पड़ा, जिसमें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी थे, लेकिन उपविजेता बनना भी उनके लिए सौभाग्य और गर्व की बात है।

खिलाड़ियों के माता-पिता राजकुमार, मुल्क राज, सुमन देवी, अनिल कुमार, मीरा देवी, और एसएमसी सदस्य सरबजीत कौर, इसराना बेगम, पवन कुमार और वीणा देवी ने भी खिलाड़ियों और कोच को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।