
बिलासपुर : डीसी बिलासपुर राहुल कुमार ने देवली स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ अपना जन्मदिन मनाकर एक सराहनीय पहल की और दीपावाली पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का यह विशेष दिन इन बुजुर्गों के साथ मनाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। दीपावली रोशनी का पर्व है और असली रोशनी हमें तब मिलती है, जब हम अपने समाज के वरिष्ठजनों के साथ समय बिताते हैं।
उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज की नींव हैं, उनका सम्मान और देखभाल हमारी जिम्मेदारी है। यह प्रयास न सिर्फ बुजुर्गों के लिए खुशी का कारण बना, बल्कि समाज को भी एक प्रेरणादायक संदेश देने का प्रयास किया है।
इससे पहले डीसी ने बच्चों के कल्याण और विकास के लिए समर्पित नया सवेरा दिव्यांग शिक्षा संस्थान नसवाल (घुमारवीं) और आशा किरण दिव्यांग शिक्षा संस्थान कोठी (घुमारवीं) का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग बच्चों और लाभार्थियों को फल और मिठाइयां भी वितरित कीं।
मानव सेवा ट्रस्ट के संस्थापक और अध्यक्ष एडवोकेट प्रकाश चंद बंसल ने डीसी राहुल कुमार का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम एक सराहनीय प्रयास है, जो इस बात को दर्शाता है कि वह क्षेत्र के विकास के साथ-साथ सामाजिक कल्याण के लिए भी संवेदनशील हैं।
इस पहल ने न केवल बुजुर्गों और दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाई, बल्कि जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसायटी बिलासपुर की मानवता और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को भी उजागर किया है।
इससे पूर्व डीसी ने नया सवेरा दिव्यांग शिक्षा संस्थान, नसवाल (घुमारवीं) और आशा किरण विकलांग शिक्षा संस्थान, कोठी (घुमारवीं) का दौरा कर बच्चों के साथ समय बिताया और जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से फल एवं मिठाइयां वितरित कीं। नया सवेरा में 18 वर्ष से कम आयु के 24 बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चे और आशा किरण में 18 वर्ष से अधिक आयु के 17 लाभार्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आशा किरण आश्रम के योगेंद्र मलिक (संस्थापक), डिंपल कुमारी, सुदेश कुमारी, रिंपल शर्मा, रीना भारद्वाज, ज्योति, सुनीता देवी और अजय कुमार सहित नया सवेरा संस्थान के नानक चंद वर्मा, सविता ठाकुर, कामिनी कौशल, मीनाक्षी, कांशी राम, विक्रांत ठाकुर, कांत देवी और राज कुमार ने सक्रिय सहयोग दिया। इस दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी सत्या चंदेल, सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी अमित कुमार भी मौजूद रहे।






