महाशिवरात्रि : खूब गूंजे हर-हर महादेव के जयघोष, शिवालयों में उमड़ा आस्था का भारी सैलाब

0

नाहन : महाशिवरात्रि पर्व पर सिरमौर के मंदिरों में आस्था का भारी जन सैलाब उमड़ा. हजारों की तादाद में शिव भक्तों ने प्रमुख शिवालयों में हाजिरी भरी और जलाभिषेक किया.

जिला मुख्यालय नाहन के समीप स्वर्ग की दूसरी पौड़ी माने जाने वाले सतयुग कालीन पौड़ीवाला मंदिर परिसर में शिव भक्ति का अनूठा नजारा देखने को मिला. सुबह से ही मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी. जहां बारी-बारी से भक्तों ने शिवलिंग के दर्शन किए.

वहीं, पांवटा साहिब के प्राचीन स्वयंभू पातालेश्वर मंदिर, नाहन के जोगनवाली स्थिति स्वयंभू प्राचीन शिव मंदिर, शिव मंदिर अघोरी कुटिया, कालीस्थान तालाब के समीप हनुमान मंदिर स्थित जागृत शिवलिंग, शिव मंदिर रानीताल, पच्छाद के सराहां स्थित प्राचीन भूरेश्वर महादेव मंदिर में हजारों की संख्या में शिव भक्त भोले बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचे. जिले के सभी मुख्य शिवालयों में दिनभर भारी आस्था उमड़ी.

इसके साथ साथ श्री रेणुकाजी तीर्थ के मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा. शहरी क्षेत्र ही नहीं ग्रामीण इलाकों के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा. जहां शिवालयों के साथ साथ लोगों ने अपने कुल देवताओं के मंदिरों में शीश नवाया और परिवार के मंगल की कामना की.

महाशिवरात्रि पर्व पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप, पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी आदि ने अपने परिवार व समर्थकों के साथ प्रमुख शिव मंदिरों में जाकर जलाभिषेक किया.