चलती कार बनी आग का गोला, ऐसे बच गईं दो जिंदगियां

कार में चालक और एक अन्य व्यक्ति सवार थे, जो सुरक्षित हैं. आग लगने का आभास होते ही कार चालक ने कार सड़क के किनारे खड़ी की और दोनों व्यक्ति कार से बाहर निकल गए.

0

कालाअंब : कालाअंब-सकेती-खजुरना संपर्क सड़क पर शनिवार को चलती एक कार में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
जानकारी के मुताबिक कार में चालक और एक अन्य व्यक्ति सवार थे, जो सुरक्षित हैं. आग लगने का आभास होते ही चालक ने कार सड़क किनारे खड़ी की और दोनों व्यक्ति बाहर निकल गए. इसी बीच कार में आग तेजी से भड़क उठी. इस घटना की सूचना कालाअंब पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई.
अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन कार जलकर राख हो गई. उधर, पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. थाना प्रभारी कुलवंत सिंह ने घटना की पुष्टि की है.