नाहन|
जिला सिरमौर में इस साल गेहूं की पैदावार कम होगी. दरअसल, जिले में इस वर्ष इस फसल की खेती का रकबा 1,000 हेक्टेयर क्षेत्र तक घट गया है. यानी रबी वर्ष 2024-25 में जिले में 25,700 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की बिजाई हुई है. जबकि, 2023-24 में 26,700 हेक्टेयर पर फसल की पैदावार हुई थी.
कृषि विभाग के अनुसार पिछले वर्ष जिले में 54,000 मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इस वर्ष इस खेती का रकबा घटने से विभाग ने 49,000 मीट्रिक टन लक्ष्य निर्धारित किया है. यानी पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार उत्पादन लक्ष्य में भी कमी आई है.
विभाग के मुताबिक रबी की इस प्रमुख फसल की खेती का रकबा घटने की मुख्य वजह लोगों का रुझान व्यावसायिक फसलों की तरफ बढ़ना भी माना जा रहा है.वहीं, दूसरा कारण ये भी है कि पिछले वर्ष बारिश देरी से होने के कारण भी कई किसान समय पर फसल की बिजाई नहीं कर सके.
बता दें कि 2021-22 में सिरमौर जिले में 25,000 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की बिजाई की गई थी. 2022-23 में ये आंकड़ा बढ़कर 25,500 हेक्टेयर पहुंचा. 2023-24 में गेहूं की खेती की ओर किसानों का रूझान काफी बढ़ा और खेती के रकबे में बढ़ोतरी के साथ ये आंकड़ा भी 26,700 हेक्टेयर पहुंच गया था, जो इस बार बढ़ने की बजाय घट गया है.
लिहाजा, इस साल गेहूं की पैदावार में भी कमी आएगी. पिछले दिनों अच्छी बारिश के चलते जिले के विभिन्न हिस्सों में फसल की अच्छी पैदावार हुई है. आगे भी मौसम ने किसानों का साथ दिया तो कृषि विभाग अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकता है. यदि किसानों को मौसम का साथ नहीं मिला तो स्वाभाविक तौर पर उत्पादन में कमी आएगी. सिरमौर का 70 फीसदी हिस्सा असिंचित क्षेत्र है. जहां किसान सिर्फ इंद्रदेव के रहमोकरम पर ही निर्भर हैं. जिले के निचले इलाकों में ही किसानों के पास सिंचाई के साधन उपलब्ध हैं.
उधर, कृषि विभाग सिरमौर के उपनिदेशक डा. राजकुमार ने बताया कि इस वर्ष गेहूं योग्य खेती में कमी आई है. इस बार जिले में 25,700 हेक्टेयर भूमि पर फसल की बिजाई की गई है. विभाग ने 49,000 मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य रखा है. समय-समय पर बारिश होती रही तो गेहूं की पैदावार भी अच्छी होगी.