एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी गेहूं की खरीद, शुरू हुआ पंजीकरण, जानें क्या रहेगा MSP

किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करवाना होगा. इससे किसान निर्धारित स्लॉट के अनुसार बिक्री केंद्र पर जाकर अपनी फसल बेच सकेंगे.

0
WHEAT PROCUREMENT
Concept Image

नाहन|
जिला सिरमौर में रबी विपणन सत्र 2025-26 के तहत गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी. इसके लिए जिला में 2 बिक्री केंद्र कृषि उपज विपणन समिति पांवटा साहिब और धौलाकुआं में स्थापित किए गए हैं. सरकार ने इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.

किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करवाना होगा. इससे किसान निर्धारित स्लॉट के अनुसार बिक्री केंद्र पर जाकर अपनी फसल बेच सकेंगे. पंजीकरण की यह सुविधा आरंभ कर दी गई है. जिला प्रशासन ने इस कार्य से संबंधित विभाग खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, कृषि विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम, कृषि उपज विपणन समिति को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह गेहूं से संबंधित सभी तैयारियां समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़े.

ये भी पढ़ें:  ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करें अधिकारी : मुख्यमंत्री

सिरमौर में इस बार 49,000 मीट्रिक टन का लक्ष्य
इस वर्ष कृषि विभाग द्वारा जिला सिरमौर में गेहूं उत्पादन का लक्ष्य 49,000 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है. हालांकि, पिछले वर्ष जिला में यह लक्ष्य 54,000 मीट्रिक टन का रखा गया था, लेकिन इस वर्ष गेहूं की खेती का रकबा घटने से उत्पादन लक्ष्य में भी कमी आई है. विभाग की मानें तो रबी की इस प्रमुख फसल की खेती का रकबा घटने की मुख्य वजह लोगों का रूझान व्यावसायिक फसलों की तरफ बढ़ना भी माना जा रहा है. वहीं, दूसरा कारण ये भी है कि पिछले वर्ष बारिश देरी से होने के कारण भी कई किसान समय पर फसल की बिजाई नहीं कर सके.

ये भी पढ़ें:  Nagar Panchayat Shillai: शिलाई को नगर पंचायत का दर्जा, सरकार ने जारी की अधिसूचना

समय पर अपना पंजीकरण कराएं किसान : डीसी
डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि पांवटा साहिब और धौलाकुआं में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होगी, जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं. पंजीकरण की सुविधा आरंभ कर दी गई है. उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वह समय पर अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें. अधिक जानकारी के लिए किसान जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सिरमौर स्थित नाहन कार्यालय के दूरभाष नंबर 01702-222558 अथवा क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम नाहन कार्यालय के दूरभाष नंबर 01702-222258 पर भी संपर्क कर सकते हैं.