नाहन : डा. एसएस डोगरा डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के नए प्रिंसिपल होंगे। उन्होंने यहां अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह टांडा, हमीरपुर और चंबा मेडिकल कॉलेज के अलावा शिमला में भी अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए :
https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
बता दें कि डा. डोगरा के पास मेडिकल के क्षेत्र में एक लंबा अनुभव है। 2009 से 2022 तक वह डा. राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज टांडा (कांगड़ा) में प्रोफेसर और ईएनटी एचओडी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

इसके बाद 2022 से 2023 तक वह डा. राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भी इसी पद पर कार्यरत रहे। यहां से उनका तबादला पंडित जवाहर लाल नेहरु गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंबा में बतौर प्रिंसिपल के पद पर किया गया, जहां उन्होंने मई 2023 से सितंबर 2024 तक अपनी सेवाएं प्रदान की।
सितंबर 2024 से वह चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय शिमला में ओएसडी के पद पर तैनात रहे। ओएसडी के पद से सरकार ने उन्हें अब मेडिकल कॉलेज नाहन में नई जिम्मेदारी सौंपी है।