मेडिकल कालेज विस्तारीकरण : कांशीवाला में फाइनल जमीन की NOC को लेकर भाजपा पार्षदों का इनकार, अब आगे क्या ?

13 पार्षदों वाली नाहन नगर परिषद में भाजपा व कांग्रेस समर्थित पार्षदों की एनओसी को लेकर उनकी सहमति ली गई. इनमें भाजपा समर्थित 6 पार्षदों ने एनओसी देने से इनकार कर दिया. जबकि, विधायक और कांग्रेस समर्थित 5 पार्षदों ने इस पर अपनी सहमति प्रदान की. इसके अलावा भाजपा समर्थित दो पार्षद बैठक से अनुपस्थित रहे.

0

नाहन|
मेडिकल कालेज नाहन के विस्तारीकरण को लेकर कांशीवाला में फाइनल की गई जमीन की NOC के लिए वीरवार को नगर परिषद का हाउस बुलाया गया. बैठक में नाहन के विधायक अजय सोलंकी भी मौजूद रहे.

13 पार्षदों वाली नाहन नगर परिषद में भाजपा व कांग्रेस समर्थित पार्षदों की एनओसी को लेकर उनकी सहमति ली गई. इनमें भाजपा समर्थित 6 पार्षदों ने एनओसी देने से इनकार कर दिया. जबकि, विधायक समेत कांग्रेस समर्थित अन्य 5 पार्षदों ने इस पर अपनी सहमति प्रदान की. इसके अलावा भाजपा समर्थित दो पार्षद बैठक से अनुपस्थित रहे. लिहाजा, दोनों पक्षों की तरफ से 6-6 वोट काउंट किए गए. मामला बराबरी पर छूटने के कारण अब इस पर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग फैसला लेगा.

दरअसल, ये जमीन सरकार की है और कब्जा नाहन नगर परिषद का है. इसको लेकर नगर परिषद में एनओसी के लिए दोनों पक्षों की सहमति बनाने के प्रयास किए गए लेकिन पूरी सहमति नहीं बन सकी.

उधर, नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि कांशीवाला में मेडिकल कालेज के विस्तार के लिए 161 बीघा जमीन फाइनल कर ली गई है. ये जमीन सरकार की है. इसकी एनओसी के लिए जरनल हाउस बुलाया गया था, जिसमें 11 पार्षद उपस्थित हुए. इस दौरान मेडिकल कालेज के विस्तारीकरण के लिए विस्तार से चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि जमीन देने के लिए भाजपा पार्षदों ने इनकार किया है. अगली कार्रवाई के लिए अब मामला सरकार को भेजा जाएगा. इस पर सरकार और स्वास्थ्य विभाग फैसला लेगा.

उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि कांशीवाला में सिर्फ मेडिकल कालेज का विस्तार किए जाने की योजना है. जबकि, अस्पताल से कोई छेड़छाड़ नहीं की जा रही है. ये योजना आने वाले 40-50 साल के भविष्य को लेकर तैयार की गई है. ताकि, आईजीएमसी शिमला के विस्तार में जो समस्या पैदा हुई है, वह नाहन में न हो.

अच्छी बात ये है कि कांशीवाला में चयनित की गई जमीन नेशनल हाईवे से सटी है. बैठक में प्रशासन की ओर से एसडीएम नाहन राजीव संख्यान भी मौजूद रहे.