पांवटा साहिब : सिरमौर पुलिस ने 65 साल के एक व्यक्ति को चरस की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नशे के सामान के साथ भारी नकदी भी बरामद की है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार एसआईयू सिरमौर की टीम ने ये कार्रवाई अमल में लाई. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पांवटा साहिब-शिलाई एनएच पर जामली रेन शैल्टर के पास दबिश दी, जहां आरोपी बेसुराम (65) निवासी नैनीधार, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2.105 किलोग्राम चरस बरामद की. इसके साथ पुलिस ने 39700 रुपये भी आरोपी के पास से अपने कब्जे में लिए.

इस पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना शिलाई में केस दर्ज कर लिया गया है. डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी बेसुराम से पूछताछ जारी है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है.