पांवटा साहिब-कालाअंब एनएच पर दोसड़का में हुई खूनी झड़प मामले में 9 गिरफ्तार

0

नाहन : पांवटा साहिब-कालाअंब एनएच-07 पर जिला मुख्यालय नाहन से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित दोसड़का में हाल ही में दो गुटों के बीच सामने आई खूनी झड़प मामले में पुलिस ने एक गुट के 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी घटना के बाद मौके से फरार थे. पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है.

बता दें कि नाहन से ताल्लुक रखने वाले कुछ लोगों ने होली से एक दिन पहले शाम के समय इस घटना में एक गुट के 2 युवकों पर तेजधार हथियारों से हमला कर लहूलुहान कर दिया था, जिनका पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कराया.

साथ ही एक घायल युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे. ये सभी 9 आरोपी नाहन के रहने वाले हैं. इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने की है.