सड़क किनारे खड़ा था युवक, शक होने पर पुलिस ने तलाशी ली तो निकला ये अवैध सामान

गश्त के दौरान टीम जब राजपुर बाजार पहुंची तो दुकान के पास सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति पर पुलिस को शक हुआ। तलाशी के दौरान व्यक्ति के दाहिने हाथ में पकड़े एक कैरी बैग को चेक किया गया।

0

पांवटा साहिब : सिरमौर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 52 ग्राम चरस बरामद की।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरुवाला थाना की टीम गोरखुवाला, डांडा पागर और अम्बोया क्षेत्रों में गश्त, यातायात चेकिंग और जुआ व मादक पदार्थ अधिनियमों से जुड़ी खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए रवाना हुई थी।

गश्त के दौरान टीम जब राजपुर बाजार पहुंची तो दुकान के पास सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति पर पुलिस को शक हुआ। तलाशी के दौरान व्यक्ति के दाहिने हाथ में पकड़े एक कैरी बैग को चेक किया गया।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड-हिमाचल की सीमा पर यहां स्थापित हुआ वॉच टावर, जानें क्या है इसका खास मकसद

कैरी बैग के अंदर एक पॉलिथीन के लिफाफे में बत्तीनुमा काले रंग का पदार्थ पाया गया, जिसकी पहचान चरस के रूप में हुई। इस पर पुलिस ने आरोपी रजत शर्मा निवासी गांव बनौर को गिरफ्तार किया।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुरुवाला पुलिस थाना में आरोपी के विरुद्ध ND&PS Act में केस दर्ज किया गया है। आरोपी को अन्वेषण के दौरान नोटिस पर पाबंद कर अदालत के समक्ष पेश किया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें:  डा. एसएस डोगरा होंगे मेडिकल कॉलेज नाहन के नए प्रिंसिपल, संभाला कार्यभार