सोलन : जिला सोलन में सिरमौर के एक युवक ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। मृतक की पहचान पंकज कुमार (22) निवासी गांव व डाकखाना टटियाना, तहसील कमरऊ के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी शहर सोलन को सूचना मिली कि जौणाजी रोड़ पर स्थित ठाकुर भवन में एक युवक ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मौका पर ठाकुर भवन की पहली मंजिल के कमरे में एक युवक पंखे से फंदा लगाकर लटका मिला।
पुलिस को मौके से टूटा हुआ एक मोबाइल फोन, शराब की बोतल के कांच के टुकड़े व रस्सी के टूटे टुकड़े भी बरामद हुए। परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शरीर का निरीक्षण करने पर कोई भी चोट का निशान नहीं मिला।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने राज्य न्यायालयिक वैज्ञानिक प्रयोगशाला की विशेषज्ञ टीम से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया।
जांच के दौरान पाया गया कि मृतक पंकज कुमार ने जिस कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या की, वह उसके दोस्त कुलदीप सिंह का है। उसका दोस्त भी सिरमौर का ही रहने वाला है और मृतक के साथ ही कैटरिंग का काम करता है।
जांच पर यह भी पाया गया कि मृतक कोटला नाला सोलन में अपने जीजा के पास रहता था और कभी कभार अपने दोस्त कुलदीप के कमरे आता-जाता था।
घटना के दिन कुलदीप कुमार अपने कमरे में नहीं था। वह अपने गांव टटियाना सिरमौर गया हुआ था। रात के समय कुलदीप को अनुज नाम के लड़के ने फोन करके बताया कि “उसे पंकज का फोन आया था जिसने कहा कि वह सुसाइड कर रहा है और कल से यह तुम लोगों को नहीं मिलेगा।”
अगले दिन जब कुलदीप एक अन्य व्यक्ति वीरेंद्र शर्मा के साथ अपने कमरे में पंहुचा तो पाया कि पंकज पंखे से फंदा लगाकर लटका हुआ था, जिसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सोलन अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। इस मामले में पुलिस धारा 194 बीएनएसएस, 2023 के तहत कार्रवाई में जुटी है।






