बड़ी कार्रवाई : 3.636 किलो चूरापोस्त और 118 ग्राम अफीम के साथ दबोचा ये ट्रक ड्राइवर

0

बीबीएन : नशा तस्करों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को बद्दी पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर को 3.636 किलोग्राम चूरापोस्त और 118 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार बद्दी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई अमल में लाई. पुलिस थाना बद्दी की टीम ने ट्रक यूनियन बद्दी में ट्रक नंबर (HP12H-7274) के ड्राइवर कुलदीप सिंह (33) गांव खुदानगर, डाकघर व तहसील मिल्क, जिला रामपुर (उप्र) के कब्जे से नशे की इस बड़ी खेप बरामद कर नियमानुसार मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया.

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच चल रही है. उन्होंने आम जनता से भी अपील कि वे अवैध मादक पदार्थ/नशीली दवाइयां और इस तरह की अवैध गतिविधियों के बारे में पुलिस के साथ जानकारी साझा करें. ताकि इस बुराई को समाज से मिटाया जा सके.