नाहन में ट्रैफिक जांच के दौरान पुलिस ने 45.450 ग्राम चरस के साथ दबोचा बाइक चालक, केस

0

नाहन : पुलिस चौकी गुन्नूघाट की टीम ने एक व्यक्ति को 45.450 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई तेज कर दी है.

जानकारी के अनुसार गुन्नूघाट पुलिस की एक टीम यशवंत चौक के समीप गश्त पर थी, जहां ट्रैफिक चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक को तलाशी के लिए रोका. छानबीन के दौरान बाइक चालक उदय बहादुर निवासी शिमला रोड़, मोहल्ला अमरपुर के कब्जे से 45.450 ग्राम चरस बरामद हुई.

लिहाजा, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने की है. उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है.