चाय की दुकान की आड़ में चल रहा था ये अवैध धंधा, पुलिस ने दबिश देकर की कार्रवाई

0
POLICE STATION KALA AMB

कालाअंब|
जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में पुलिस ने गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने त्रिलोकपुर रोड़ कालाअंब में स्थित अमरेंद्र (28) निवासी गांव पकरी, जिला सीतामढ़ी, बिहार की चाय की दुकान पर दबिश दी. तलाशी के दौरान दुकान के स्टोर से गत्ते की पेटी में छिपाकर रखी काले रंग के प्लास्टिक पॉलीथीन से 129 ग्राम गांजा बरामद किया.

डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.