आधी रात घर में घुसकर बुजुर्ग पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश

0

नाहन : जिला सिरमौर की बनेठी पंचायत के निहोग क्षेत्र में घर में घुसकर एक बुजुर्ग व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने और इसके बाद घर से कीमती सामान उड़ाने के मामले में पुलिस ने नेपाली मूल के एक व्यक्ति अनिल कुमार को शिलाई से गिरफ्तार किया है. आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 21 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

बुजुर्ग पर हमला करने की ये वारदात इसी माह एक मार्च की मध्यरात्रि को सामने आई थी. वारदात के बाद से ही पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही थी. डंप डाटा को भी खंगाला गया. बेहद पेचीदा इस मामले में पुलिस ने अब पहली गिरफ्तारी की है.

उधर, पुलिस सूत्रों की मानें तो इस वारदात को 3 से 4 लोगों ने अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी अनिल वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के साथ गाड़ी चलाकर पहुंचा था. हालांकि, पुलिस की शुरूआती जांच में एक हमलावर की बात सामने आ रही थी, लेकिन जैसे-जैसे मामले की जांच आगे बढ़ी तो इस मामले में 3 से 4 लोगों की संलिप्तता पाई जा रही है. लिहाजा, पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी है.

गौरतलब है कि आरोपियों ने आधी रात को निहोग के एक घर में घुसकर पृथ्वी सिंह (78) पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था. अधमरी हालत में पहुंचे बुजुर्ग को नाहन मेडिकल कॉलेज से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया. ये हमला उस वक्त हुआ था, जब पृथ्वी सिंह अपने घर पर सो रहा था, जबकि उसकी पत्नी दूसरे कमरे में सोई थी.

जिस वक्त यह वारदात सामने आई थी, उस समय घर पर पृथ्वी सिंह की पोती भी मौजूद थी, जिसने एक व्यक्ति को उसके दादा पर हमला करते हुए देखा था. यहीं से शुरूआती जांच में वारदात में एक व्यक्ति के शामिल होने की बात सामने आई थी, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, तो इसमें अन्य आरोपियों की संलिप्तता मिली. इस दौरान हमलावरों ने कीमती सामान उड़ाने के मकसद से घर का सामान भी तहस-नहस कर दिया था.

बताया जा रहा है कि पृथ्वी सिंह आर्थिक रूप से काफी मजबूत है. लिहाजा, माना जा रहा है कि आरोपियों ने कीमती सामान उड़ाने के मकसद से ही इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, हमले में घायल पृथ्वी सिंह की हालत ठीक है, जिन्हें उपचार के बाद पीजीआई से घर भेज दिया गया है.

उधर, एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने वारदात में शामिल एक आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.