सोलन : हिमाचल प्रदेश की सोलन पुलिस ने 3 युवकों को 800 प्रतिबंधित कैप्सूल की खेप के साथ धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने शहर में गश्त के दौरान दोहरी दीवार के पास नाकेबंदी की. इस बीच रबौण की तरफ से आ रहे युवक पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. शक होने पर पुलिस पार्टी ने तीनों को काबू कर लिया.
पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान विशाल सिंह (21) निवासी गांव रामनगर तहसील नैनीताल, जिला काशीपुर (उत्तराखंड) हाल रिहायश वार्ड नंबर 3 बाईपास कथेड़ (सोलन), अमन कुमार (20) निवासी नेपाल, हाल निवास समीप अपैक्स अस्पताल कोटला नाला (सोलन) और सोनू (19) निवासी वार्ड नंबर 3 कथेड (सोलन) के रूप में हुई है. आरोपी युवक इन दवाइयों का कोई भी वैध लाइसेंस अथवा दस्तावेज पेश नहीं कर सके.
इन आरोपियों से पकड़ी गई नशीली दवाइयां Drug & Consmetic Act के तहत प्रतिबंधित हैं. लिहाजा, आरोपियों के विरूद्ध धारा 18 Drug & Cosmetic Act के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई. पुलिस के अनुसार आरोपियों सहित पकड़ी गई नशीली दवाइयों को ड्रग निरीक्षक के हवाले किया गया. साथ ही आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की भी पड़ताल की जा रही है.