पुलिस पूछ रही थी पता, आरोपी ने लगा दी छलांग… चोट लगने पर तलाशी ली तो मिला ये सामान

इस संदर्भ में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में पुलिस आगामी जांच कर रही है।

0

राजगढ़ : जिला सिरमौर की पुलिस थाना राजगढ़ की एक टीम ने चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में केस दर्ज कर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम जब गश्त के दौरान गांव शलामू पहुंची, तो एक व्यक्ति हाथ में कैरी बैग उठाकर सड़क पर पैदल आ रहा था।

पुलिस ने गाड़ी रोककर व्यक्ति से कुछ जानकारी पूछने की कोशिश की, तो उसने पुलिस टीम को देखते ही सड़क से बाई तरफ नीचे छलांग लगा दी।

इस पर पुलिस जवान उतरकर उक्त व्यक्ति के पास पहुंचे तो वह अपनी एक बाजू पकड़कर बैठा था और पुलिस को बताया कि उसके हाथ में चोट लग गई है।

ये भी पढ़ें:  नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले नाहन के भावन शर्मा, जानिए कौन हैं ये युवा

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम राम गोपाल पुत्र टिकम राम निवासी गांव ब्राइला, तहसील राजगढ़ बताया।

पुलिस ने व्यक्ति से छलांग लगाने का कारण पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। शक के आधार पर पुलिस ने उसके पास मौजूद कैरी बैग की तलाशी ली तो 360 ग्राम चरस बरामद हुई।

एसपी ने बताया कि इस संदर्भ में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में पुलिस आगामी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:  यमुना नदी में डूबे तीन युवकों में से एक का शव बरामद, सगे भाइयों का नहीं लगा सुराग, तलाश जारी