एसआईयू नाहन की टीम ने शिलाई में चरस के साथ दबोचा युवक, पुलिस रिमांड पर भेजा

0

शिलाई : जिला सिरमौर में एसआईयू नाहन की टीम ने एक युवक को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना शिलाई में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट (NDPS Act) के तहत केस दर्ज करने के बाद शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 13 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयू ने यह कार्रवाई गांव शिल्ला, तहसील कमरऊ के पास अमल में लाई, जहां टीम ने अजय पुत्र जगदीश निवासी गांव टटियाणा, तहसील कमरऊ के कब्जे से 210 ग्राम चरस बरामद की। इस पर आरोपी को तुरंत मौके पर गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:  होटल की चौथी मंजिल की छत्त से गिरकर 25 साल के युवक की दर्दनाक मौत

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी को अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि चरस तस्करी के संबंध में आरोपी से और जानकारी जुटाई जाएगी। क्षेत्र में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।