सूटकेस उठाकर जा रहा था ये शख्स, पुलिस ने ली तलाशी तो निकला ये सामान

0

सोलन : सदर पुलिस थाना सोलन की टीम ने एक शख्स को प्रतिबंधित दवाइयों के साथ धर दबोचा है. आरोपी सूटकेस में इन नशीली दवाइयों की तस्करी कर रहा था. आरोपी की पहचान मुकेश कुमार उर्फ तोई (33) निवासी गांधी मोहल्ला समीप चौक बाजार सोलन, वार्ड नंबर 6 के तौर पर हुई है.

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम सोलन शहर के ठोडो ग्राउंड के समीप गश्त पर मौजूद थी. इस दौरान टीम ने एक व्यक्ति को अपने हाथ में एक सूटकेस उठाकर जाते हुए देखा. शक होने पर पुलिस ने जब सूटकेस की तलाशी ली तो उसमें 520 टैबलेट नशीली दवाइयां बरामद हुईं.

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में फर्जी नंबर प्लेट, ओवलोडिंग पर चला RTO का डंडा, 2.55 लाख का जुर्माना

आरोपी के पास इन नशीली दवाइयों के लिए कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं थे, जिसके बाद पुलिस ने धारा 18 ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई. पुलिस ने आरोपी को बरामद नशीली दवाइयों सहित ड्रग निरीक्षक के हवाले कर दिया है.

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पहले भी कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ पुलिस थाना सदर सोलन में चोरी से संबंधित 4 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा उसके खिलाफ नशीली दवाइयों संबंधित कई मामले भी पंजीकृत हैं. मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है.

पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी ने इन नशीली दवाइयों को कहां से प्राप्त किया और वह इन्हें कहां बेचने वाला था.

ये भी पढ़ें:  नौकरी चाहिए तो 4 नवंबर को पहुंचे यहां, कंप्यूटर ऑपरेटर और सिक्योरिटी गार्ड पदों के लिए होंगे कैंपस इंटरव्यू