पांवटा साहिब : हिमाचल प्रदेश में पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कस रही है. जिला सिरमौर पुलिस भी निरंतर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई अमल में ला रही है. नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत अब जिला सिरमौर में पुलिस ने एक व्यक्ति के घर से बोरियों के हिसाब से नशा बरामद किया है, तो दूसरे मामले में भी पुलिस ने एक शख्स को नशीले पदार्थ के साथ धर दबोचा.
इन दोनों ही मामलों में पुलिस ने 18 किलो के आसपास चूरापोस्त यानी भुक्की बरामद की है. दोनों ही मामले हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित उपमंडल पांवटा साहिब से जुड़े हैं.
पहला मामला पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत सामने आया है. यहां जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने दाऊद खान निवासी गांव जगतपुर, डाकघर मिश्रवाला, तहसील पांवटा साहिब के कब्जे से उसके रिहायशी मकान से 3 बोरियों में भरी 17.560 किलोग्राम चूरापोस्त यानी भुक्की बरामद की है.
टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई. आरोपी के खिलाफ माजरा पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
वहीं, दूसरे मामले में पांवटा साहिब के पुलिस थाना पुरूवाला की पुलिस टीम ने रामपुर घाट औद्योगिक क्षेत्र में जियोन कंपनी के सामने इमरान खान निवासी गांव मिश्रवाला, तहसील पांवटा साहिब के कब्जे से 425 ग्राम चूरापोस्त यानी भुक्की बरामद की.
इस आरोपी के खिलाफ भी पुरूवाला पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.