पांवटा साहिब में स्मैक और प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार, 2 अलग-अलग मामलों में कार्रवाई

पुलिस ने इनके कब्जे से स्मैक और नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने NDPS एक्ट में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए दो अलग-अलग मामलों में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से स्मैक और नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने NDPS एक्ट में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पहले मामले में पांवटा साहिब की डिटेक्शन सेल की टीम ने देवीनगर के वार्ड नंबर 10 में छापा मारकर काजल नाम की महिला के कब्जे से 5.11 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद की। लिहाजा पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है, जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

एक अन्य मामले में पुलिस थाना माजरा की टीम ने गश्त के दौरान भगवानपुर गांव के पास एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बिलाल (22) निवासी मिश्रवाला (पांवटा साहिब) को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से कुल 456 नशीले कैप्सूल बरामद हुए।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।