तलवार और देसी कट्टे की नोक पर डरा धमका कर पैसे छीनने वाले दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार

0

बीबीएन : तलवार और देसी कट्टा दिखाकर कन्फैक्शनरी की दुकान में घुसकर हजारों की नकदी छीनने के मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामला नालागढ़ से जुड़ा है, जहां 24 मार्च 2025 की रात के वक्त तीन नकाबपोशों ने दुकान में घुसकर 35 हजार की नकदी छीनी।

शिकायतकर्ता ओमप्रकाश निवासी गांव सैणी माजरा, डाकघर मंझौली, तहसील नालागढ़, जिला सोलन की शिकायत पर नालागढ़ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था।

इस मामले में नालागढ़ पुलिस ने तफ्तीश करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ अपने कुशल और तकनीकी आधारित प्रयासों से 28 मार्च को पहले आरोपी जुझार सिंह (22) निवासी तेलीवाल, डाकघर मंझोली, तहसील नालागढ़, जिला सोलन को गिरफ्तार कर लिया था।

इसी मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए नालागढ़ पुलिस ने दूसरे आरोपी हरविंदर सिंह (30) निवासी गांव व डाकघर टिब्बा टपरियां, तहसील आनंदपुर साहिब, थाना नूरपुर, जिला रूपनगर(पंजाब) और तीसरे आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ काला निवासी तेलीवाल, डाकघर मंझोली, तहसील नालागढ़, जिला सोलन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है।