पांवटा साहिब में हेरोइन के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार, 30 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजे

स्पेशल डिटेक्शन टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए महिला समेत दो लोगों को हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए महिला समेत दो लोगों को हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि स्पेशल डिटेक्शन टीम विश्वकर्मा चौक के पास गश्त पर मौजूद थी। इसी बीच टीम को गुप्त सूचना मिली कि एमसी पार्किंग की बेसमेंट में एक महिला रेखा पत्नी साहिल और अमन पुत्र विजय कुमार निवासी वार्ड नंबर 7, पांवटा साहिब नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे हैं और उनके पास भारी मात्रा में खेप मौजूद है। इस पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बेसमेंट के मैन हॉल के अंदर बने कमरे में छापेमारी की, जहां तलाशी के दौरान आरोपियों से 6.56 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

ये भी पढ़ें:  नाहन में नामी प्रतिष्ठान के कुकिंग ऑयल का सैंपल फेल, निकला 'अनसेफ' और 'सब-स्टैंडर्ड', अब होगी कार्रवाई

लिहाजा, उन्हें गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस (ND&PS) एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। शनिवार को आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 30 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।