
नाहन : ग्राम पंचायत देवका पुडला के अंतर्गत आने वाले जामली गांव में विधायक अजय सोलंकी ने लगभग 70 लाख रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास किए। यह सौगातें शिक्षा, खेल और सामुदायिक जल संरक्षण के क्षेत्र में मिली हैं।
विधायक ने सबसे पहले हरे कृष्णा नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित मनीष मेमोरियल कबड्डी एवं वॉलीबॉल टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने गांव के युवाओं को एक बड़ी सौगात देते हुए 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि यह मैदान युवाओं को खेलकूद के माध्यम से अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा से जोड़ेगा। शिक्षा के क्षेत्र में राजकीय उच्च पाठशाला जामली के छात्रों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए 46 लाख रुपये की लागत से तैयार चार नए कमरों के भवन का लोकार्पण किया गया।
इसके अलावा स्कूल की मरम्मत पर भी 5 लाख रुपये खर्च किए गए, जिससे छात्रों को अब उन्नत शैक्षणिक माहौल मिलेगा। सामुदायिक धरोहरों के संरक्षण की दिशा में गांव के पुराने ऐतिहासिक कुएं का 4 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया गया। इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि खेल हमें शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ अनुशासन, सकारात्मक सोच और नेतृत्व क्षमता भी सिखाते हैं। उन्होंने युवाओं से विशेष अपील की कि वे नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहें और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं।
उन्होंने उपस्थित लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि, नवयुवक मंडल के सदस्य, खिलाड़ी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।






