सिरमौर के इस स्कूल के बच्चे पहुंचे द सिटी ब्यूटीफुल, गार्डन-गार्डन हो गया दिल

0
Children of Malgaon school visited Chandigarh

नाहन|
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत राजकीय उच्च पाठशाला मलगांव के छात्रों का एक दिवसीय भ्रमण पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ रॉक गार्डन और एलांते मॉल में विद्यालय की मुख्य अध्यापिका शालू परमार और नवमीं व दसवीं कक्षा के छात्रों सहित एस्कॉर्ट अध्यापकों के साथ करवाया गया. Children of Malgaon school visited Chandigarh

इस दौरान शैक्षणिक भ्रमण को पंजाब यूनिवर्सिटी के कैमिस्ट्री विभाग, भूगोल, एंथ्रोपॉलजी विभाग एवं फिजिक्स विभाग में करवाया गया. जहां यूनिवर्सिटी के एंथ्रोपॉलजिस्ट डॉ. भास्कर द्वारा बताया गया कि लूसी ऑस्ट्रेलोपीते केक ऑस्ट्रेलॉपिथेटिक का 45 प्रतिशत पूर्ण कंकाल है, जो 3.02 मिलियन वर्ष पहले यहां पर रहती थी. बच्चों को और भी बहुत अच्छी-अच्छी जानकारियां दी गईं. उसके बाद बच्चों को रॉक गार्डन में ले जाया गया, जहां बताया गया कि इस गार्डन का निर्माण नेकचंद नामक एक व्यक्ति ने करवाया था. यह बाग बहुत ही सुंदर ढंग से बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट से बनाया गया. बच्चों ने यहां भूल भुलैया रास्तों में भ्रमण किया और काफी आनंद भी लिया. Children of Malgaon school visited Chandigarh

इसके बाद एलांते मॉल में बच्चों को ले जाया गया, जहां बताया गया कि ग्लोबलाइजेशन प्रक्रिया के तहत एक ही छत के नीचे हर प्रकार की सुविधा किस प्रकार से दी जा रही हैं. बच्चों को वहां पर लिफ्ट और एस्केलेटर्स पर भी घुमाया गया. पीवीआर सिनेमा देख बच्चों ने खूब मस्ती की. विद्यालय की मुख्य अध्यापिका शालू परमार ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत ही फायदेमंद रहा. बच्चों ने इस कार्यक्रम में बेहद आनंद लिया और शाम को सभी बच्चों को उनके निर्धारित गंतव्य तक विद्यालय के अध्यापकों द्वारा छोड़ा गया.