साईं इटरनल फाउंडेशन के इन 5 होनहारों को मिली प्रतिष्ठित INSPIRE स्कॉलरशिप

प्रत्येक चयनित छात्र को उनकी उच्च शिक्षा में सहायता के लिए प्रति वर्ष ₹80,000 की सहायता राशि मिलेगी। इन होनहारों को यह स्कॉलरशिप तब तक मिलती रहेगी, जब तक वे रिसर्च फील्ड में काम करते रहेंगे।

0

मंडी : साईं इटरनल फाउंडेशन के होनहारों ने विज्ञान के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। फाउंडेशन के 20 छात्रों में से 5 मेधावी विद्यार्थियों को भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रतिष्ठित इंस्पायर स्कॉलरशिप (INSPIRE-SHE) से नवाजा गया है।

यह उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि स्कूल के कुल छात्र समूह के 25 फीसदी ने यह सम्मान प्राप्त किया है। इसमें अदिति भारती, तानिका ठाकुर, शिवांग, अंकुश नेगी और आदित्य शामिल हैं।

बता दें कि यह स्कॉलरशिप देश के सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है और केवल उन्हीं छात्रों को दी जाती है, जिन्होंने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अपने संबंधित बोर्डों में शीर्ष 1% में रैंक प्राप्त की हो और अब प्राकृतिक या बुनियादी विज्ञान (B.Sc., M.Sc.) में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

प्रत्येक चयनित छात्र को उनकी उच्च शिक्षा में सहायता के लिए प्रति वर्ष ₹80,000 की सहायता राशि मिलेगी। इन होनहारों को यह स्कॉलरशिप तब तक मिलती रहेगी, जब तक वे रिसर्च फील्ड में काम करते रहेंगे। स्कॉलरशिप की राशि छात्र के डिग्री स्तर (जैसे B.Sc., M.Sc. या Ph.D.) के अनुसार बढ़ती जाएगी।

ये भी पढ़ें:  मौसम हुआ ठंडा-ठंडा कूल-कूल, बारिश के बाद अप्रैल माह में भी सर्दी का एहसास

इस बड़ी उपलब्धि पर साईं इटरनल फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य राजकुमार वर्मा, चेयरमैन देवेंद्र कुमार शर्मा, एडमिनिस्ट्रेटर सुभाष ठाकुर और प्रिंसिपल ओम प्रकाश ने संयुक्त रूप से सभी सफल छात्रों, समर्पित शिक्षकों और सहयोगी अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने इस सफलता का श्रेय छात्रों की अथक मेहनत, शिक्षकों के अटूट समर्पण और अभिभावकों के निरंतर सहयोग को दिया। स्कूल प्रबंधन ने आशा जताई कि ये छात्र विज्ञान के क्षेत्र में आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:  लाइव वीडियो : पहाड़ी से गिरे बड़े पत्थर, हाईवे निर्माण में जुटे कर्मियों की सतर्कता से लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान