शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम, टॉप-10 में 117 बच्चे, मेरिट में 88 बेटियां

मेरिट की टॉप-10 की सूची में 117 परीक्षार्थी शामिल हैं, जिसमें 88 छात्राएं व 29 छात्र शामिल हैं। इनमें निजी स्कूलों के 97 व सरकारी स्कूलों के 20 छात्र शामिल हैं।

0

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम वीरवार को घोषित कर दिया। परिणाम 79.8 फीसद रहा। मेरिट की टॉप-10 की सूची में 117 परीक्षार्थी शामिल हैं, जिसमें 88 छात्राएं व 29 छात्र शामिल हैं। इनमें निजी स्कूलों के 97 व सरकारी स्कूलों के 20 छात्र शामिल हैं।

शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष एवं डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि कुल 95,495 परीक्षार्थियों ने ये परीक्षा दी, जिसमें से 75,862 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे, जबकि 13,574 परीक्षार्थी अुत्तीर्ण हुए हैं। 5563 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है।

परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध हैं। इस बार पिछली बार के मुकाबले रिजल्ट बेहतर है। पिछले साल 74.61 प्रतिशत रिजल्ट था, जबकि इस बार यह प्रतिशतता 79.8 रही है।