शमलाटी मझगांव स्कूल में वार्षिक समारोह की धूम, मेधावियों को मिला सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नैना टिक्कर के उपप्रधान सूर्यकांत सेवल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि एचआरटीसी नाहन के सहायक नियंत्रक सतेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

0

सराहां : शिक्षा खंड सराहां के राजकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय शमलाटी मझगांव में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नैना टिक्कर के उपप्रधान सूर्यकांत सेवल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि एचआरटीसी नाहन के सहायक नियंत्रक सतेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम के गायन के साथ हुआ। इसके बाद स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हिमाचली लोक संस्कृति और देशभक्ति के गीतों पर दी गई प्रस्तुतियों ने पंडाल में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ये भी पढ़ें:  नाहन शहर के इस हिस्से में आवारा कुत्तों का आंतक, मार डाले कई मवेशी, लोगों में खौफ

विद्यालय की मुख्य शिक्षिका मीना शर्मा ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पढ़ी और वर्षभर की गतिविधियों और उपलब्धियों का ब्यौरा साझा किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने अकादमिक, खेलकूद समेत सालभर विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रभारी संजय अत्री ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को शॉल, टोपी और मफलर भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

संबोधन के दौरान मुख्य अतिथि सूर्यकांत सेवल ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। उन्होंने युवाओं से नशे की कुरीतियों से दूर रहने का आह्वान भी किया। वहीं, ब्लॉक समिति सदस्य सचिन ने भी विद्यालय को 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।

ये भी पढ़ें:  बनिया समाज को फिर मिली सिरमौर भाजपा की कमान, आखिर नई ताजपोशी क्यों बनी चर्चा का विषय

समारोह में ब्लॉक समिति सदस्य सचिन कुमार, मुख्याध्यापक तारा चंद, कृष्ण दत्त शर्मा, भविंद्र सिंह, प्रवक्ता वर्षा, सपना समेत एसएमसी अध्यक्ष विनोद कुमार सहित जगदीश अत्री, टीकाराम, कौशल, गोविंद, राकेश, रमेश, बिशन सिंह, गंगाराम, अरुणा सेवल, राधिका अत्री, मोनिका शर्मा और क्षेत्र के कई प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।