नाहन : श्री गोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन में हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में राज्यस्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश के 15 संस्कृत महाविद्यालयों के 104 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
इस दौरान वेद मंत्र उच्चारण, संस्कृत गीतिका गायन, संस्कृत भाषण, सद्योभाषण, श्लोक उच्चारण, संस्कृत प्रश्नोत्तरी और व्याकरण सूत्र अंताक्षरी प्रतियोगिताएं हुईं. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के कई संस्कृत विद्वान निर्णायक के तौर पर शामिल हुए.
इस दौरान सस्वरशुक्लयजुर्वेद-मंत्रोच्चारण परीक्षा में सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय चंबा के गोपाल कृष्ण, राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन के प्रवीण व राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर के हनुमंत शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि श्री सुनयना संस्कृत महाविद्यालय स्वारघाट के अभिषेक शर्मा को प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया. संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में सुंदरनगर की नम्रता उप्पल, चंबा के सुजल शर्मा व नाहन के ऋषभ कपिल क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, क्यार्टू महाविद्यालय की रितिका शर्मा प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित की गईंं.
इसके अलावा श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में तुंगेश महाविद्यालय की गुंजन ने पहला, नाहन की स्मृति ने दूसरा, करसोग की कुशारिका ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि सोलन की अंजली को प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त हुआ. इसी तरह लघु प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नाहन के नितिन व दीक्षित, बलाहर (कांगड़ा) की नीलम व विकास और सुंदरनगर की नम्रता उप्पल व प्रीति की जोड़ी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर बाजी मारी, जबकि चौथा स्थान सोलन के नैतिक व दीक्षित ने हासिल किया.
इसके साथ-साथ सूत्रान्त्याक्षरी प्रतियोगिता में क्यार्टू महाविद्यालय के अक्षय व भुवनेश्वरी, सुंदरनगर की नम्रता उप्पल व प्रीति और नाहन के रीना व नितिन, बलाहर के संदीप व चंद्र प्रकाश ने क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा व प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया. इसके अलावा सद्यो भाषण प्रतियोगिता में बलाहर के टेकचंद ने प्रथम, चंबा की सरोज ने द्वितीय, नाहन के ऋषभ कपिल ने तृतीय और करसोग के अजय शर्मा ने प्रोत्साहन पुरस्कार हासिल किया. संस्कृत गीतिका गायन में बलाहर के ध्रुव कौशल पहले स्थान पर रहे. क्यार्टू के सुशांत दूसरे, सरैन के अक्षय तीसरे, जबकि चंबा के सचिन ने प्रोत्साहन पुरस्कार हासिल किया.
नाहन में राज्य के 15 संस्कृत महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा, ये रहे अव्वल
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डा. प्रेमलाल गौतम (सेवानिवृत प्राचार्य) और अध्यक्ष के रूप में डॉ. गिरिराज शर्मा (सेवानिवृत्त आचार्य) मौजूद रहे. जबकि, समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. केशवराम शर्मा (राष्ट्रपति सम्मानित) ने विजेता प्रतिभागियों पुरस्कार वितरित किए. इस मौके पर हिमाचल संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. केशवानंद कौशल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.