नाहन|
जिला सिरमौर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल जमटा में शुक्रवार को नए क्लास रूम के निर्माण की नींव रखी गई. खास बात ये रही कि इस कार्य की आधारशिला स्कूल की ही एक छात्रा ने रखी. कार्यवाहक शिक्षा उपनिदेशक एलीमेंट्री एवं स्कूल के प्रिंसिपल राजीव ठाकुर की अध्यक्षता में भूमि पूजन कन्या के हाथों संपन्न किया गया.
स्कूल प्रबंधन ने यह भूमि पूजन राष्ट्रीय खिलाड़ी जमा दो की छात्रा मधुबाला से करवाया. प्रिंसिपल राजीव ठाकुर ने बताया कि अतिरिक्त क्लास रूम के निर्माण के लिए स्थानीय विधायक अजय सोलंकी से मांग रखी गई थी. इसके बाद डीसी सिरमौर ने बजट का प्रावधान करवाया.
राजीव ठाकुर ने बताया कि नए क्लास रूम का निर्माण कार्य मार्च महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए बजट के प्रावधान को लेकर प्रिंसिपल राजीव ठाकुर, कार्यालय अधीक्षक अर्चना शर्मा सहित तमाम अध्यापकों ने विधायक अजय सोलंकी और डीसी सिरमौर सुमित खिमटा का आभार व्यक्त किया.