नाहन : प्रदेश सरकार के अपना विद्यालय कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र श्री रेणुकाजी और शिक्षा खंड माजरा के तहत आने वाले राजकीय उच्च विद्यालय कांसर को तहसील कल्याण अधिकारी नितीश कुमार शर्मा ने गोद लिया है. धारटीधार इलाके के इस विद्यालय में तहसील कल्याण अधिकारी भविष्य में बच्चों का उनके करिअर को लेकर मार्गदर्शन करेंगे.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
इसके साथ साथ वह विद्यालय की उन्नति के लिए भी अपने भरसक प्रयास करेंगे. बता दें कि नितीश कुमार शर्मा का ताल्लुक धारटीधार के कांसर गांव से ही है. उन्होंने स्कूली शिक्षा भी इसी विद्यालय से पूरी की. ग्रामीण परिवेश में सीमित संसाधनों के होते हुए नितीश शर्मा ने मुकाम हासिल किया है.
उनका ध्येय अपने विद्यालय में बच्चों के लिए ऐसा वातावरण तैयार करना है जो भविष्य में आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और एचएएस जैसी सिविल सेवाओं की परीक्षा को उत्तीर्ण करने में मदद करे.
विद्यालय के कार्यकारी मुख्याध्यापक किशोर भारद्वाज ने बताया कि नितीश कुमार शर्मा के भीतर अपने गांव, विद्यालय और समाज के प्रति अच्छी सोच का जो जुनून और जज्बा है, उसका लाभ विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अवश्य मिलेगा. हाल ही में नितीश शर्मा ने स्कूल में बच्चों के करिअर गाइडेंस पर मोटिवेशनल स्पीच भी दी.