रोजगार का बड़ा मौका: मैसर्ज ऑरो स्पिनिंग मिल्स में 200 पदों पर भर्ती के लिए 19-20 जनवरी को संगड़ाह और सराहां में होंगे कैंपस इंटरव्यू

इन पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 19 जनवरी, 2026 को उप रोजगार कार्यालय संगडाह व 20 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय सराहां में प्रातः 11 बजे से आयोजित किए जाएंगे।

0

नाहन : जिला रोजगार अधिकारी देविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज ऑरो स्पिनिंग मिल्स (वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड की एक इकाई) बद्दी, जिला सोलन द्वारा हेल्पर और मशीन ऑपरेटर के 200 पद रोजगार कार्यालय के माध्यम से भरे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 19 जनवरी, 2026 को उप रोजगार कार्यालय संगडाह व 20 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय सराहां में प्रातः 11 बजे से आयोजित किए जाएंगे।

RTO Add

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु 18 से 30 वर्ष और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थाई हिमाचली प्रमाण पत्र और 2 पासपोर्ट साइज फोटो सहित निर्धारित तिथियों में उप रोजगार कार्यालयों में कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 8894723016 और 8894723225 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  विधायक सोलंकी बनेठी में ईको टूरिज्म साइट और नाहन में करेंगे OPD का शुभारंभ