पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने एक युवक को स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार स्पेशल डिटेक्शन टीम ने गोविन्दघाट बैरियर के समीप नाकेबंदी के दौरान एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोका। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 2.18 ग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद हुई।
आरोपी की पहचान असलम खान (33) पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी वार्ड नंबर 9, देवीनगर, पांवटा साहिब के रूप में हुई है। पुलिस ने नशा बरामदगी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS) एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी यह मादक पदार्थ कहां से लाया था और इसे कहां पहुंचाया जाना था। पुलिस आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल में भी जुटी है।






