हिमाचल में खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त 1.10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

इस मामले में टीम ने फूड सेफ्टी अफसर और चपरासी भी हिरासत में लिए हैं.

0

शिमला|
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने खाद्य सुरक्षा एवं नियमन विभाग कुल्लू की सहायक आयुक्त भविता टंडन को 1.10 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस मामले में टीम ने फूड सेफ्टी अफसर और चपरासी भी हिरासत में लिए हैं.

दरअसल, मनाली के एक होटल कारोबारी शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि अधिकारी ने उनके होटल के खिलाफ जारी किए गए नोटिस को निपटाने के बदले 2 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी. यह नोटिस 28 नवंबर 2024 को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2011 के तहत मिस ब्रांडेड पापड़ और असुरक्षित कुकिंग ऑयल रखने के कारण जारी किया गया था.

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस विभाग को सूचित किया, जिसके बाद डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया. शिकायतकर्ता ने अधिकारी के निर्देशानुसार 1.10 लाख रुपये की रिश्वत चपरासी केशव राम को सौंप दी, जिसे विजिलेंस टीम ने मौके पर ही पकड़ लिया.

इस दौरान फूड सेफ्टी ऑफिसर पंकज और सहायक आयुक्त भविता टंडन भी वहां मौजूद थे. इस मामले में सहायक आयुक्त भविता टंडन, फूड सेफ्टी ऑफिसर पंकज और चपरासी केशव राम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है.