देव एवं शास्त्र शक्ति को लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी ब्राह्मण सभा, नाहन में हुआ राज्यस्तरीय सम्मेलन

0

नाहन : जिला मुख्यालय नाहन में रविवार को हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन में ब्राह्मण समाज से जुड़ी समस्याओं और मांगों पर मंथन किया गया.

इसके साथ देव एवं शास्त्र शक्ति को लोगों तक पहुंचाने और जन-जन को इसके प्रति जागरूक करने को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई. राज्य स्तरीय सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के कई जिलों से ब्राह्मण समाज से जुड़े पदाधिकारियों ने भाग लिया.

हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा के राज्य अध्यक्ष मनमोहन गौतम ने बताया कि ब्राह्मण सभा देव एवं शास्त्र शक्ति को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भर में सनातन संस्कृति संरक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान खोलेगी. इसके लिए प्रदेश सरकार से प्रत्येक जिला में पांच बीघा भूमि उपलब्ध करवाने और केंद्र समेत प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्रालय से धन उपलब्ध करवाने की मांग की गई है.

उन्होंने बताया कि सनातन संस्कृति संरक्षण और प्रशिक्षण के लिए यहां प्रशिक्षण संस्थान खोले जाएंगे. ताकि हमारी सनातन संस्कृति जन-जन तक पहुंच सके. सम्मेलन में ब्राह्मण समाज को एकजुट करने की रणनीति तैयार की गई. इसके साथ साथ इस समाज से जुड़ी समस्याओं को प्रदेश सरकार के समक्ष उठाने का भी निर्णय लिया गया. इसके लिए जल्द सरकार से वार्ता की जाएगी.