श्री रेणुकाजी|
जिला सिरमौर के ददाहू बाजार में सोमवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने दबिश दी. इस दौरान टीम ने बाजार में डेढ़ दर्जन के करीब दुकानों का निरीक्षण कर प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वाले 5 दुकानदारों के चालान कर 5,500 रुपये का जुर्माना वसूला तो वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध इस्तेमाल पर 3 सिलेंडरों को भी अपने कब्जे में लिया, जिसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
- फेसबुक से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए :
https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4mखाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक पिंकी जिंटा ने बताया कि किराना की दुकानों का निरीक्षण किया गया है. इस दौरान प्रतिबंधित पालिथीन बरामद किया गया, जिन पर नियमों के अनुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना राशि वसूली गई है. इसके अलावा ढाबों व हलवाई की दुकानों पर व्यावसायिक गैस सिलेंडरों की जगह घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. इनके कब्जे से सिलेंडर जब्त किए गए हैं. कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
- ये भी पढ़ें :
सिरमौर के नए एसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने संभाला कार्यभार, ये बताईं अपनी प्राथमिकताएं - बारिश होगी या शुष्क रहेगा मौसम, जानिए हिमाचल में 7 दिन का वेदर अपडेट