उत्तराखंड को हराकर हिमाचल ने खेलो इंडिया रग्बी अस्मिता लीग में जीता गोल्ड, इसलिए खास है ये सफलता

फाइनल मुकाबले में सी.आर.सी. हिमाचल की टीम का सामना एन.जी.ए. उत्तराखंड से हुआ। हिमाचल की खिलाड़ी शुरू से ही हावी रही और उन्होंने उत्तराखंड की टीम को संभलने का एक भी मौका नहीं दिया।

0

पांवटा साहिब : पड़ोसी राज्य उत्तराखंड हुए खेलो इंडिया रग्बी अस्मिता लीग में हिमाचल की बेटियों ने जूनियर अंडर-18 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। खास बात ये है कि टीम की सभी खिलाड़ी सिरमौर के छोटे से गांव कोटड़ी व्यास से हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और जज्बे से यह बड़ी उपलब्धि हासिल की।

हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम में हुए इस फाइनल मुकाबले में सी.आर.सी. हिमाचल की टीम का सामना एन.जी.ए. उत्तराखंड से हुआ। हिमाचल की खिलाड़ी शुरू से ही हावी रही और उन्होंने उत्तराखंड की टीम को संभलने का एक भी मौका नहीं दिया।

कप्तान स्नेहा और उनकी टीम सदस्य अंकिता, महक, जोया, रितिका, कोमल, आशु और नंदिता ने बेहतरीन तालमेल के साथ खेलते हुए शानदार 15-0 के स्कोर से जीत हासिल कर गोल्ड मेडल और ट्रॉफी अपने नाम की।

टीम के कोच सुधीर और मैनेजर रूबी ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं के.बी. क्लब के कोच एवं शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने इस उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों के साथ टीम कोच व मैनेजर को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि उत्तराखंड में हुए इस बड़े नेशनल लेवल टूर्नामेंट में हिमाचल के सिरमौर की सी.एस.आर. की टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है, जिसमें सभी खिलाड़ी कोटडी ब्यास के हैं।
के.बी. क्लब के कोच धर्मेंद्र चौधरी ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण है।

स्कूल के प्रिंसिपल रघुवीर तोमर, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार और अन्य सदस्यों ने खिलाड़ियों, कोचों और उनके माता-पिता को बधाई दी। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल लाना छोटे से गांव के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

इस उपलब्धि के लिए स्कूल लेक्चर चतर चौहान, शशि गुप्ता, सुषमा शर्मा, ज्योति कुमारी, राकेश कुमार, ओम प्रकाश के अलावा सुमन देवी, मीरा देवी, मुल्कराज, वीणा देवी, समाजसेवी राजेश सोहल आदि ने भी टीम और उनके कोच को बधाई दी।