विद्युत बोर्ड के तकनीकी कर्मियों पर 28 लाख उपभोक्ताओं का भार, फिर भी सुविधाओं की दरकार : रणवीर ठाकुर

0

नाहन/पांवटा साहिब|
HP State Electricity Board Technical Employees Union Paonta : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ की पांवटा साहिब इकाई का नौवां त्रिवार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया. इकाई अध्यक्ष राकेश चौहान की अध्यक्षता में हुए इस अधिवेशन में विशेष रूप से प्रदेश के अतिरिक्त महामंत्री रणवीर ठाकुर, जिला अध्यक्ष इरशाद रहमान, जिला सचिव वीरेंद्र ठाकुर और भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशपाल शर्मा उपस्थित रहे.

अधिवेशन में पांवटा साहिब इकाई के सभी तकनीकी कर्मचारियों ने भाग लिया. कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश के अतिरिक्त महामंत्री ने कहा कि विद्युत बोर्ड में 90 के दशक के उपरांत फील्ड के अतिरिक्त पदों को सृजित नहीं किया गया है. तकनीकी कर्मचारियों की संख्या कम होने के बावजूद 28 लाख से ऊपर के उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से विद्युत सप्लाई उपलब्ध करा रहे हैं. परिणामस्वरुप अधिक काम के वजह से तकनीकी कर्मचारी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.

उन्होंने विद्युत बोर्ड में काम कर रहे नॉन आईटीआई टी.मेट नॉन आईटीआई ए.एल.एम. को एक मुश्त पदोन्नत करने, विद्युत सप्लाई स्थाई रूप से चलाने के लिए स्टोर में आवश्यक वायर कंडक्टर, ट्रांसफार्मर केवल और सबस्टेशन पावर हाउस कंट्रोल रूम की मरम्मत वाले सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग भी उठाई.

उन्होंने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारी और पेंशनरों के वित्तीय लाभ के साथ साथ सेवारत कर्मचारियों के वित्तीय लाभ, संशोधित वेतनमान का एरियर सुनिश्चित किया जाए. कहा, ऑर्डर नंबर 14 (11.01.2023) जिसमें 2 वर्ष के बाद हायर ग्रेड पे का वित्तीय लाभ एफएंडए विंग शिमला द्वारा जानबूझकर अमल में न लाना तकनीकी कर्मचारियों के प्रति उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है.

उन्होंने कहा है कि विद्युत बोर्ड में कर्मचारियों को ओ.पी.एस. से वंचित रखा जा रहा है. इस विषय में प्रदेश सरकार व बोर्ड प्रबंधन अपनी स्थिति स्पष्ट करे. उन्होंने कहा कि उत्पादन विंग में हेल्पर एच.एम. से फिटर, हेल्पर इलेक्ट्रिकल से इलेक्ट्रीशियन की पदोन्नति के लिए डी.पी.सी. न करने के साथ साथ फील्ड के सहायक अभियंता के पदों की फाइल भी कई महीने से धूल फांक रही है. उन्होंने सरकार व बोर्ड प्रबंधन से मांग की कि सभी बिंदुओं के ऊपर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर कर्मचारियों को तुरंत लाभ मिलना चाहिए.

इस दौरान अतिरिक्त महामंत्री ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी और कहा कि आने वाला समय चुनौती पूर्ण है. सभी को संगठित होकर सभी चुनौतियों का सामना करना होगा. अंत में इकाई अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने 3 वर्ष का लेखा-जोखा कर्मचारियों के समक्ष रखा और पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से चुना.

विशाल ठाकुर को अध्यक्ष पद की कमान
इस मौके पर विशाल ठाकुर को प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि राजेश कुमार को सचिव चुना गया. हंसराज को वरिष्ठ उप प्रधान, सुरेंद्र राणा यादव कुमार, राहुल नेगी, मंगीराम और शिव पाल को उपप्रधान, विकेश कुमार, नितेश कुमार और रोहित ठाकुर को सह सचिव चुना गया. इसके अलावा राकेश चौहान को मुख्य सलाहकार, गुलशन कुमार को संगठन मंत्री, जागर सिंह राणा को सह संगठन मंत्री, बहादुर सिंह नेगी को वित्त सचिव, राहुल कुमार को सह वित्त सचिव और हेमराज राणा को मीडिया प्रभारी के पद पर तैनाती दी गई.