नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ की नाहन इकाई का नौवां त्रिवार्षिक साधारण अधिवेशन शुक्रवार को जिला मुख्यालय में आयोजित हुआ. इकाई अध्यक्ष समीर बख्श की अध्यक्षता में हुए इस अधिवेशन में नाहन इकाई के सभी तकनीकी कर्मचारियों ने भाग लिया. इस मौके पर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रभारी जिला सिरमौर देवेंद्र संधू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ यूसुफ अली, प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रणवीर सिंह ठाकुर, प्रदेश वित्त सचिव अनिल सकलानी, जिला अध्यक्ष ईरशाद रहमान और जिला महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे.
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र संधू ने कहा कि प्रदेश में 4,000 से ऊपर तकनीकी कर्मचारियों के पद रिक्त चले हुए हैं. तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी होने के बावजूद प्रदेश के 26 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को कर्मचारी विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से उपलब्ध करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तकनीकी कर्मचारी अत्याधिक दबाव में काम कर रहे हैं, जिससे कई बार कर्मचारी दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं.
इस दौरान प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रणवीर सिंह ठाकुर ने नॉन आईटीआई टीमेट व नॉन आईटीआई एएलएम की एकमुश्त पदोन्नति की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि विद्युत सप्लाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए विद्युत बोर्ड के स्टोरों में आवश्यक सामान जैसे फ्यूज़ वायर, कंडक्टर, ट्रांसफार्मर, केबल और सब स्टेशन, पॉवर हाउस, कंट्रोल रूम की मरम्मत में उपयोग होने वाले सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की. साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन और अन्य वित्तीय लाभों में संशोधित वेतनमान और सेवारत कर्मचारियों के वित्तीय लाभ देने की मांग को भी पुरजोर तरीके से रखा. उन्होंने कहा कि ऑर्डर नंबर 14 को मंडल स्तरीय कार्यालयों में जानबूझकर अमल में न लाना तकनीकी कर्मचारियों के प्रति संकीर्ण सोच को दर्शाता है. उन्होंने उत्पादन विंग में हेल्पर पावर हाउस हाइड्रो, मैकेनिक, हेल्पर पावर हाउस इलेक्ट्रिकल की पदोन्नति शीघ्र करने की मांग भी अधिवेशन में रखी. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख शोक प्रकट किया.
समीर बख्श को फिर सौंपी अध्यक्ष पद की कमान
अधिवेशन के दौरान इकाई अध्यक्ष समीर बख्श ने तीन वर्षों का लेखा-जोखा कर्मचारियों के समक्ष रखा और पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया. इस दौरान समीर बख्श को दूसरी बार नाहन इकाई के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई. वहीं, श्याम कुमार को भी दोबारा सचिव चुना गया.
इसके अलावा विशाल बडजाटा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार, जियालाल, जयपाल शर्मा और मनोज कुमार को उपाध्यक्ष, जबकि राकेश कुमार और विक्रम सिंह को संयुक्त सचिव, चिरंजीव कुमार को वित्त सचिव, आकिब अंसारी को संयुक्त वित्त सचिव, अक्षित कुमार को संगठन सचिव, अनुज कुमार को संयुक्त संगठन सचिव, रघुवीर सिंह को मुख्य सलाहकार, जयप्रकाश को संयुक्त सलाहकार और कुलदीप सिंह को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया.